Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रथ्वी राज चौहान की मृत्यु

प्रथ्वी राज चौहान की मृत्यु में के बारे में विद्वानों ने कई मत प्रकट किये है

चंदरबरदाई के अनुसार प्रथ्वी राज चौहान को तराइन के युद्ध में हराने के बाद मोहम्मद गौरी उसे पकड़कर गजनी ले गया था जहा प्रथ्वी राज चौहान ने मोहम्मद गौरी की शब्दभेदी बाण से ह्त्या कार दी थी परन्तु बाद में प्रथ्वी राज चौहान को भी मार दिया गया था


दूसरा मत हसन निजामी ने अपनी पुस्तक ताजुल मासिर में लिखा है की प्रथ्वीराज गौरी के साथ अजमेर गया और उसने गौरी की अधीनता स्वीकार कर ली थी परन्तु बाद में विद्रोह करने का प्रयास किया तो उसे मृत्यु दंड दे दिया गया

    हसन निजामी का यह मत ज्यादा स्वीकार किया जाता है क्यों की प्रथ्वी राज के कुछ सिक्को पर उलटी ओर श्री मोहम्मद साम लिखा पाया गया है जिससे यह प्रमाणित होता है की उसने गौरी की अधीनता स्वीकार कर ली थी 
   
      तराइन का द्वितीय युद्ध भारत के इतिहास की एक महत्वपूर्ण घटना है 

Post a Comment

0 Comments

Ad Code